ICC 2022 Men's T20 World Cup के 11वें वार्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में निर्धारित 19 ओवरों में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 160/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 15वें ओवर में 163/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को शान मसूद और हैदर अली ने 49 रनों की शुरुआत दिलाई। हैदर को बेन स्टोक्स ने आउट किया। वह 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। शान मसूद ने अच्छी बल्लेबाजी की और 22 गेंदों में सात चौकों की मदद से 39 रन बनाये। कप्तान शादाब खान 14 रन बनाकर आउट हो गए। खुशदिल शाह को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला और उन्हें डेविड विली ने चलता किया। इफ्तिखार अहमद का विकेट रन आउट के रूप में गिरा और वह 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम में मोहम्मद वसीम ने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम का 150 के पार पहुँचाने में अहम रोल अदा किया। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को 3 के स्कोर पर ही फिल साल्ट के रूप में पहला झटका लग गया। वह 1 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार बने। नंबर 3 पर खेलने आये बेन स्टोक्स ने आक्रामक रुख अपनाया और 18 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 36 रन बनाये। एलेक्स हेल्स 13 गेंदों में 9 रन ही बना पाए। लियाम लिविंगस्टोन 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। यहाँ से हैरी ब्रूक और सैम करन ने तूफानी बल्लेबाजी की और अटूट अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। ब्रूक ने 24 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए नाबाद 45 रन बनाये, वहीं करन ने भी 14 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33 रनों की पारी खेली।