ENG vs PAK, तीसरा टेस्ट: फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर 100/2, बारिश ने इंग्लैंड का काम बिगाड़ा

जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए हैं। पारी से हार बचाने के लिए पाकिस्तान को अभी 210 रन और बनाने हैं। कप्तान अजहर अली 29 और बाबर आजम 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिन का खेल बारिश और खराब लाईट से प्रभावित रहा इसलिए तय समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

इससे पहले बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो पाया। जब खेल शुरू हुआ तब इंग्लैंड के कप्तान ने पाकिस्तान को फॉलोऑन के लिए बुलाया। पाकिस्तान को शान मसूद और आबिद अली से सधी हुई शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसके बाद शान मसूद को 18 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेज दिया। कुछ देर आबिद अली ने अजहर अली के साथ समय बिताया लेकिन 42 रन के निजी स्कोर पर उन्हें जेम्स एंडरसन ने अपना 599 वां टेस्ट शिकार बनाया। इस समय कुल स्कोर 2 विकेट पर 88 रन था। जब अजहर अली 29 और बाबर आजम 4 रन बनाकर खेल रहे थे तब खराब लाईट के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद स्थिति में सुधार नहीं होने की वजह से स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

पांचवां दिन इंग्लैंड के लिए अहम रहेगा क्योंकि उनके पास जीत और ड्रॉ का विकल्प रहेगा लेकिन पाकिस्तान के पास ड्रॉ से पहले पारी से हार का खतरा रहेगा। अजहर अली और बाबर आजम यही चाहेंगे कि जितना भी समय क्रीज पर टिककर खेलेंगे, उसमें शर्मनाक हार को बचाया जा सकता है। बारिश के खलल डालने पर पाकिस्तान को फायदा और इंग्लैंड को नुकसान होगा। देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर पूरे दिन का खेल होता है, तो मैच की स्थिति कैसी होगी और इंग्लैंड के गेंदबाज क्या करेंगे।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 583/8 घोषित

पाकिस्तान: 273/10, 100/2

Quick Links