मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 332 रन बनाए। जैक क्रॉली 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। क्रॉली ने नाजुक समय पर शतक जड़कर टीम को संकट से निकाल लिया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका लगा। रोरी बर्न्स महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डॉमिनिक सिबली और जैक क्रॉली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। सिबली 22 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से जो रूट और क्रॉली के बीच साझेदारी पनप रही थी लेकिन रूट 29 रन पर आउट हो गए। इस समय कुल स्कोर 114 रन था और ओली पोप के आउट होने से इंग्लैंड का स्कोर 127/4 हो गया। इस खराब स्थिति में जैक क्रॉली और जोस बटलर दीवार बनकर खड़े हो गए। क्रॉली अपना शतक पूरा करने के बाद भी खड़े रहे और बटलर अर्धशतक बनाने के बाद भी खेलते रहे। दिन की अंतिम गेंद तक दोनों टिके रहे और इंग्लैंड को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर स्टंप्स तक 4 विकेट पर 332 रन था। जैक क्रॉली 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 2 विकेट चटकाए। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड का प्रयास यही होगा कि दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर पाकिस्तान की टीम पर दबाव डाला जाए। सीरीज में पहले से ही पीछे चल रही पाकिस्तान की टीम के लिए मुकाबला मुश्किल होने की पूरी सम्भावना है। हालांकि बारिश का पूर्वानुमान है और इससे मैच में बाधा पहुँच सकती है। दूसरा दिन इंग्लैंड के लिए काफी अहम रहने वाला है।