ENG vs PAK, तीसरा टेस्ट: जैक क्रॉली और जोस बटलर के बड़े शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने लगाया रनों का अम्बार

England v Pakistan: Day 2 - Third Test
England v Pakistan: Day 2 - Third Test

मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 3 विकेट पर 24 रन बनाए। अजहर अली 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम अभी इंग्लैंड से 559 रन पीछे हैं और उन्हें फॉलोऑन भी बचाना है।

दिन की शुरुआत में कल के स्कोर 322/4 से आगे खेलते हुए जैक क्रॉली और जोस बटलर ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। क्रॉली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया। बटलर भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए दूसरा टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की। क्रॉली 267 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर ने बल्लेबाजी जारी रखते हुए 152 रन बनाए और पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स ने निचले क्रम में 40 रन की पारी खेली। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी।

इंग्लिश टीम ने 8 विकेट पर 583 रन बनाए, जो साउथैम्पटन में सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले इतने रन कभी नहीं बने। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में शाहीन शाह अफरीदी, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट चटकाए।

अंतिम समय में पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शान मसूद 4 और आबिद अली 1 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अजहर अली और बाबर आजम ने नई गेंद को खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों का कुछ देर सामना किया। जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपनी स्विंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर आजम को 11 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस समय कुल स्कोर 24/3 था और खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। अजहर अली 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जेम्स एंडरसन ने सभी तीनों विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications