ब्रिस्टल में इंग्लैंड (England) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और एक पारी का खेल होने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.1 ओवर में 166 रन का मामूली स्कोर बनाया। इंग्लिश टीम बल्लेबाजी के लिए आती, इससे पहले बारिश ने खलल डाल दिया। इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कुसल परेरा के रूप में श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट गिरा। उन्होंने महज 9 रन बनाए। इसके बाद अविष्का फर्नान्डो भी 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक नहीं थमा। दसुन शनाका एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने टिककर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 48 रन बनाए। एक के बाद एक आउट होते बल्लेबाजों के बीच पूरी श्रीलंकाई टीम बयालीसवें ओवर में 166 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉम करन ने 35 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और डेविड विली को भी 2-2 विकेट हासिल हुए।
इसके बाद बारिश ने खलल डाला। तेज बारिश के कारण मैच को फिर से शुरू करने के लिए इंतजार किया गया। मूसलाधार बारिश के कारण आउटफील्ड में भी काफी पानी जमा हो गया और अंत में अम्पायरों ने मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। सीरीज में डेविड विली ने दो मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया। टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को वनडे में भी करारी हार का सामना करना पड़ा। अब श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ खेलने के लिए वापस स्वदेश लौटेगी। भारतीय टीम श्रीलंका में ही है।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 166/10