इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने श्रीलंका को पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 12 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से इंग्लैड को सिर्फ 17 ओवर बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर बनाया। श्रीलंका को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 6 ओवर में 68 रनों का टार्गेट मिला लेकिन टीम 55 रन ही बना सकी। एलिस कैप्सी को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मौसम को देखते हुए श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। माइया बुशीर और डेनियल व्याट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 77 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। माइया बुशीर ने 18 गेंद पर 22 और डेनियल व्याट ने सिर्फ 30 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में एलिस कैप्सी ने भी काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट 17 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहीं।
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
श्रीलंका महिला टीम को बारिश की वजह से 6 ओवरों में 68 रनों का टार्गेट मिला। हालांकि टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 55 रन ही बना सकी। कप्तान चमारी अटापट्टू 10 गेंद पर 15 रन ही बना सकीं। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं और टीम को हार का सामना करना पड़ा। नीलाक्षी डी सिल्वा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 गेंद पर 18 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला अब 2 सितंबर को खेला जाएगा।