ENG vs WI, पहला टेस्ट: जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड पहली पारी में 204 रन पर ढेर

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 57 रन बनाए। कार्लोस ब्रैथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब रौशनी के कारण रोक दिया गया,बाद में खेल समाप्ति की घोषणा हो गई।विंडीज टीम पहली पारी के आधार पर फ़िलहाल इंग्लैंड से 147 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर समाप्त हुई। जेसन होल्डर ने 6 विकेट चटकाए।

पहले दिन के स्कोर 35/1 से शुरुआत करते हुए इंग्लैंड ने सबसे पहले जो डेनली (18) का विकेट गंवाया। इसके बाद रोरी बर्न्स भी 30 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड का कुल स्कोर 51/3 हो गया। जैक क्रॉली (10) के आउट होने पर इंग्लैंड की हालत खराब हो गई। ओली पोप भी 12 रन बनाकर आउट हो गए और इसके साथ आधी इंग्लिश टीम 87 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। यहाँ से कप्तान बेन स्टोक्स (43) और जोस बटलर (35 ने पारी सम्भालने की कोशिश करते हुए छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने पर निचले क्रम से डॉम बेस ने नाबाद 31 रन बनाए तथा इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर समाप्त हो गई। जेसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 42 रन पर 6 विकेट चटकाए। उनका साथ शैनन गैब्रिएल ने निभाते हुए 4 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की। कार्लोस ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने नई गेंद को ध्यान से खेला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। कैम्पबेल 28 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। खराब रौशनी के कारण खेल रोक दिया गया। ब्रैवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। उस समय वेस्टइंडीज टीम का कुल स्कोर एक विकेट पर 57 रन रहा।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 204/10

वेस्टइंडीज पहली पारी: 57/1

Quick Links