इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 57 रन बनाए। कार्लोस ब्रैथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब रौशनी के कारण रोक दिया गया,बाद में खेल समाप्ति की घोषणा हो गई।विंडीज टीम पहली पारी के आधार पर फ़िलहाल इंग्लैंड से 147 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर समाप्त हुई। जेसन होल्डर ने 6 विकेट चटकाए।पहले दिन के स्कोर 35/1 से शुरुआत करते हुए इंग्लैंड ने सबसे पहले जो डेनली (18) का विकेट गंवाया। इसके बाद रोरी बर्न्स भी 30 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड का कुल स्कोर 51/3 हो गया। जैक क्रॉली (10) के आउट होने पर इंग्लैंड की हालत खराब हो गई। ओली पोप भी 12 रन बनाकर आउट हो गए और इसके साथ आधी इंग्लिश टीम 87 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। यहाँ से कप्तान बेन स्टोक्स (43) और जोस बटलर (35 ने पारी सम्भालने की कोशिश करते हुए छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने पर निचले क्रम से डॉम बेस ने नाबाद 31 रन बनाए तथा इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर समाप्त हो गई। जेसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 42 रन पर 6 विकेट चटकाए। उनका साथ शैनन गैब्रिएल ने निभाते हुए 4 विकेट चटकाए।This is the 4th time a WI bowling pair has claimed all 10 wickets in the last 20 years!— Windies Cricket (@windiescricket) July 9, 2020जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की। कार्लोस ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने नई गेंद को ध्यान से खेला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। कैम्पबेल 28 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। खराब रौशनी के कारण खेल रोक दिया गया। ब्रैवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। उस समय वेस्टइंडीज टीम का कुल स्कोर एक विकेट पर 57 रन रहा।संक्षिप्त स्कोरइंग्लैंड पहली पारी: 204/10वेस्टइंडीज पहली पारी: 57/1