ENG vs WI, दूसरा टेस्ट: तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका

 ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

मैनचेस्टर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया और एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। वेस्टइंडीज का स्कोर पहली पारी में एक विकेट पर 32 रन है और वे इंग्लैंड से 437 रन पीछे हैं।

दिन की शुरुआत से ही तेज बारिश ने मैदान को अपने आगोश में ले लिया। आउटफील्ड गीला होने के साथ ही बारिश की आवाजाही रही। जोरदार बारिश आने के बाद मैदान ठीक करने में लगने वाले समय के बीच फिर से बारिश के कारण खेल सम्भव नहीं था। अम्पायरों ने कई बार निरीक्षण करने के बाद खेल रद्द करने की घोषणा कर दी। देखा जाए तो इसका असर इंग्लैंड पर ही पड़ेगा क्योंकि बड़ा स्कोर बनाने के बाद उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत

इंग्लैंड ने पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 9 विकेट पर 469 रन पर पारी घोषित करने वाली इंग्लिश टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े। बेन स्टोक्स ने 176 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ डॉमिनिक सिबली ने भी 120 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेस ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में खेलने के लिए आई विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जॉन कैम्पबेल महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 32 रन था। क्रैग ब्रैथवेट 6 और नाईटवॉचमैन अल्जारी जोसेफ 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट मैच खासा अहम है। पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में आगे है। इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इंग्लिश टीम बराबरी पर आना चाहेगी। मुकाबला ड्रॉ होने से इंग्लैंड पर और ज्यादा दबाव बढ़ जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड पहली पारी: 469/9, पारी घोषित

वेस्टइंडीज पहली पारी: 32/1

Quick Links