ENG vs WI, दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त, वेस्टइंडीज की स्थिति ख़राब

 इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 37 रन बनाए। उनके पास कुल 219 रन की बढ़त है। बेन स्टोक्स 16 और जो रूट 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी 287 रन पर सिमटी।

दिन की शुरुआत करते हुए क्रैग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसेफ ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अल्जारी जोसेफ 32 रन बनाकर आउट हो गए तब शाई होप ने मोर्चा सम्भाला। उन्होंने ब्रैथवेट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। शाई होप 25 रन बनाकर चलते बने, तब शमारह ब्रूक्स ने उनकी जगह लेते हुए ब्रैथवेट के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। ब्रैथवेट अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 75 रन पर आउट हुए। उनके पीछे ब्रूक्स भी 68 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आउट होना शुरू हो गए। रॉस्टन चेस ने 51 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं टिक पाए। पूरी विंडीज टीम पहली पारी में 287 रन पर आउट हुई और 182 रन से पिछड़ गई। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने तूफानी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 और क्रिस वोक्स ने भी 3 विकेट चटकाए। सैम करन को 2 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए तेज खेलने के उद्देश्य से जोस बटलर और बेन स्टोक्स मैदान पर आए लेकिन बटलर बिना खाता खोले कीमार रोच का शिकार हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जैक क्रॉली भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को कीमार रोच ने बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 37 रन बनाए और उनकी कुल बढ़त 219 रन की है। स्टोक्स 16 और जो रूट 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 469/9, पारी घोषित, 37/2

वेस्टइंडीज पहली पारी: 287/10

Quick Links