वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 207 रन बनाए। डोमिनिक सिबले 86 और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बारिश के बाद खेल देरी से शुरू हुआ। पूरे दिन के खेल में कुल 82 ओवर डाले गए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। रोरी बर्न्स और जैक क्रॉली लगातार गेंदों पर आउट हो गए। बर्न्स ने 15 रन बनाए मगर क्रॉली खाता नहीं खोल पाए। इस समय इंग्लैंड का कुल स्कोर 29 रन था। इसके बाद डोमिनिक सिबले के साथ मिलकर कप्तान जो रूट ने अर्धशतकीय साझेदारी की। अच्छी लय में नजर आ रहे जो रूट 23 रन बनाकर आउट हो गए। सिबले एक छोर पर टिककर खेलते हुए फिफ्टी पूरी कर चुके थे। इस बीच उन्हें बेन स्टोक्स के रूप में उचित जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकालते हुए खेल समाप्ति तक कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 207 रन रहा। सिबले 86 और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोस्टन चेज को 2 तथा अल्जारी जोसेफ को 1 विकेट मिला।
एक समय ऐसा नजर आ रहा था कि विंडीज गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को सस्ते में समेट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डोमिनिक सिबले और बेन स्टोक्स ने मजबूती से विंडीज गेंदबाजों का सामना किया। दोनों ने खराब गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजने की रणनीति के तहत बल्लेबाजी की। बीच में बातचीत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तालमेल दिखाया और दिन का खेल खत्म होने तक कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे दिन के खेल में उनकी कोशिश इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर पर पहुँचाने की होगी।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 207/3