इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका नहीं मिला है और 2012 के बाद पहली बार वो इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं।
साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम में क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दो प्रमुख तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। उनकी जगह इंग्लैंड की टीम जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है। डॉमिनिक बेस टीम में एकमात्र स्पिनर होने वाले हैं और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी गेंदबाजी में अपना योगदान देंगे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए हैं 400 से ज्यादा टेस्ट वि
2012 के बाद से स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड में लगातार 51 टेस्ट खेल चुके हैं। हालांकि उनकी स्ट्रीक अब टूट चुकी है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 138 टेस्ट मैचों में 28.51 की औसत से 485 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 17 बार एक पारी में 5 विकेट भी लिए हैं उनके नाम टेस्ट में हैट्रिक भी है। स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी बार 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे। हालांकि इस बीच इंग्लैंड से बाहर हुए मैचों में उन्हें बाहर बैठना पड़ा है, लेकिन इंग्लैंड में उनके जबरदस्त रिकॉर्ड को देखते हुए यह फैसला जरूर चौंकाने वाला है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जो डेन्ली, जैक क्राउली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटीकपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, जॉन कैंपबेल, शामराह ब्रुक्स, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेरमाइन ब्लेकवुड, जेसन होल्डर (कप्तान), शैनन गेब्रियल, केमार रोच और अलजारी जोसेफ।
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं