इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में पहला टेस्ट काफी जबरदस्त रहा। मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई । इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 313 रन बनाए, तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 और दूसरी पारी में 200-6 का स्कोर करते हुए इस मैच को अपने नाम किया।कोरोना वायरस के बाद हुई यह पहली सीरीज हैं और इसी वजह से पूरे विश्व की नजर इस मैच पर थी। वेस्टइंडीज ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को चारों खाने चित किया। शैनन गेब्रियल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 4 विकेट से शिकस्त दी, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़तआइए नजर डालते हैं वेस्टइंडीज को लेकर किसने क्या कहा:(वापसी के बाद पहला मैच हमारे नाम रहा। टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और हम जीतना डिजर्व करते थे, टीम को जीत के लिए बधाई)First game after the break belongs to us!Some gritty performance from the lads. This team deserves the win in this game. Congratulations boys You make us proud... 👊🏿 #ENGvWI pic.twitter.com/wYAVRGOwh6— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) July 12, 2020(वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने से क्रिकेट काफी बेहतर हो जाता है। वेस्टइंडीज को जीत के लिए बधाई।)Cricket is so much better with @windiescricket doing well in the longest format of the game.Congratulations to the WI team for winning the test match #ENGvWI— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 12, 2020(वेस्टइंडीज को जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। ब्लैकवुड ने चौथी पारी में बेहतरीन पारी खेली और वेस्टइंडीज ने दिखाया कि कैसे किया जाता है, जेसन होल्डर ने शानदार तरीके से टीम की कप्तानी की)Many congratulations @windiescricket on a brilliant win. Great display of skills and maturity and extremely well led by Jason Holder. Top knock from Blackwood in the fourth innings and West Indies showing how it is done #ENGvWI pic.twitter.com/Y09bLzwaYk— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 12, 2020(टेस्ट क्रिकेट मैटर्स, विदशों में जीतने मायना रखता है। वेस्टइंडीज का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना मायने रखता है। टेस्ट मैच की वापसी देखकर और वेस्टइंडीज की जीत देखकर अच्छा लगा। वेस्टइंडीज टीम का बेहतरीन प्रदर्शन)Test Cricket matters, winning overseas matters, @windiescricket doing well in Test cricket matters. Great to see Test Match cricket back and great to see West Indies win. A phenomenal effort from the whole WI team. Congratulations #ENGvWI pic.twitter.com/yKUILMdOEr— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 12, 2020(दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला। ब्लैकवुड ने मुश्किल स्थिति में महत्वपूर्ण पारी खेली और वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। यह काफी जरूरी जीत थी)Good all-round performances by players from both teams. Jermaine Blackwood played a crucial knock in a tense situation to see @windiescricket through. An important win which has set up the series perfectly. #ENGvWI pic.twitter.com/PLbJlqIe8c— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 12, 2020(वेस्टइंडीज टीम को बधाई। उन्होंने संयम और शानदार स्किल्स के साथ मैच को खेला। जेसन होल्र की शानदार कप्तानी)Well done to @windiescricket played with patience great skill and maturity we’ll lead by their captain @Jaseholder98 #ENGvWI 👏🏽👏🏽👏🏽— Daren Sammy (@darensammy88) July 12, 2020(ब्लैकवुड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने तब आए, जब टीम का स्कोर 27-3 था औऱ पहली पारी में खराब शॉट खेलने के कारण टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली ब्लैकवुड ने।He came when West Indies was 27 for 3 while chasing 200 with all the question mark on his spot after throwing his wicket the in first innings but he has played a absolutely fantastic 95 runs from 154 balls including 12 fours. Well played, Blackwood. #ENGvWI pic.twitter.com/MkXM3aksEH— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2020