ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में इंग्लैंड अपने अटैकिंग एप्रोच के साथ ही खेलेगी, बेन स्टोक्स का बड़ा बयान

Nitesh
England & Ireland Net Sessions
England & Ireland Net Sessions

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एशेज सीरीज के दौरान भी इंग्लैंड की टीम अपने अटैकिंग एप्रोच के साथ ही खेलेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी। बेन स्टोक्स के मुताबिक इंग्लैंड को एक तरीका मिल गया है जिसके साथ वो सफलता हासिल कर सकते हैं और इस एप्रोच को लगातार बरकरार रखा जाएगा।

इंग्लैंड ने अपने आक्रामक खेल को बैज़बॉल का नाम दिया है, जिसके तहत टीम ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। इन मैचों में इंग्लैंड की टीम ने निडर होकर बल्लेबाजी करते हुए काफी तेजी से रन बनाए हैं। बैज़बॉल एप्रोच की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है क्योंकि इंग्लैंड ने इसके तहत सफलता भी हासिल की है।

हम टीम देखकर अपने एप्रोच में बदलाव नहीं करते हैं - बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स के मुताबिक टीम एशेज में भी इसी एप्रोच के साथ खेलेगी। उन्होंने कहा "मैं अपने आप से भी यही सवाल करता हूं कि क्या हम इसी एप्रोच को आगे ले जाएंगे ? मेरे हिसाब से ये बहुत क्लियर है और हमने खुद से बेस्ट निकालने का एक तरीका निकाल लिया है। हमेशा ये काम नहीं आने वाला है क्योंकि कुछ मैच आप जीतेंगे तो कुछ हारेंगे लेकिन हमें एक फॉर्मुला मिल गया है जो खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी अच्छा काम कर रहा है। अब सामने कोई भी टीम हो हम इसमें बदलाव नहीं लाएंगे। हम हमेशा विरोधी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन खुद की टीम के ऊपर हमारा ज्यादा ध्यान रहता है कि हम क्या करने वाले हैं।"

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जायेगा। फ़िलहाल एशेज की ट्रॉफी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास है और इंग्लैंड चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड में इस बार इसे वापस हासिल किया जाए।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now