न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जून से इंग्लैंड का घरेलू समर शुरू होगा। कीवी टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम के दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम भी इंग्लैंड दौरे के लिए जाएगी। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में सीमित ओवर सीरीज के लिए इस साल जाएगी और भारतीय टीम (Indian Team) का भी इंग्लैंड दौरा प्रस्तावित है। इसका मतलब यही हुआ कि इंग्लैंड में इस बार कई टीमें जाने वाली हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सीजन का ऐलान किया है जो न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मुकाबलों के साथ शुरू होगा। पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 2 जून से शुरू होगा। इसके बाद अगला मुकाबला 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना है।
श्रीलंका टीम जाएगी इंग्लैंड
श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए जाएगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज पहले से प्रस्तावित है लेकिन अब तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे। पहला और दूसरा टी20 मैच क्रमशः 23 और 24 जून को सोफिया गार्डंस में खेले जाएंगे। तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला एजेस बाउल में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज के लिए टीमें चेस्टर-ले-स्ट्रीट में वनडे सीरीज के लिए चली जाएँगी। दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला ओवल और ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
जुलाई में पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। वहां तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज दोनों देशों के बीच खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है।
इस समय इंग्लैंड की टीम एशिया में है और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज समाप्त करने की तरफ है। इसके बाद भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड को एक लम्बा दौरा करना है। यहाँ सबसे पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 5 फरवरी को चेन्नई में होगा। टेस्ट के बाद टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है।