इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने एक मैच पहले ही सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है। तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 9 जून से खेला जाएगा। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए इस दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंतिम सेशन में इंग्लैंड ने श्रीलंका के दिए गए 79 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 498/9 के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 101 और फिर फ़ॉलो ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में दिनेश चांदीमल के बेहतरीन शतक की बदौलत पारी की हार तो बचा ली, लेकिन टेस्ट हारने के साथ साथ 3 मैचों की सीरीज़ में 0-2 से पीछे हो गई। इंग्लैंड के लिए इस मैच के हीरो रहे मोइन अली और जेम्स एंडरसन, अली ने जहां पहली पारी में शानदार 155 रनों की नाबाद पारी खेली। तो तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए मैच में कुल 8 विकेट झटके। पहले टेस्ट में पारी की हार झेलने वाली श्रीलंका के लिए इस मैच से पॉज़ीटिव ये रहा कि पहली पारी में 101 रनों पर ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में दिनेश चांदीमल (126), कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ (80) और रंगना हेराथ (61) की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने पारी की हार बचाई और 475 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 79 रनों की चुनौती दी। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एलेक्स हेल्स (11) का विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से अलिस्टर कुक ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए और नाबाद रहे। इस पारी के दौरान कुक ने उम्र के मामले सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जेम्स एंडरसन को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से नवाज़ा गया। स्कोर कार्ड: इंग्लैंड पहली पारी 498/9 (मोइन अली 155*, प्रदीप 4/107) , श्रीलंका पहली पारी 101/10 (मेंडिस 35, ब्रॉड 4/40) श्रीलंका दूसरी पारी 475/10 (चांदीमल 126, एंडरसन 5/58), इंग्लैंड दूसरी पारी 80/1 (कुक 47*, सिरिवरदाना 1/37)