इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने दूसरे टी20 मुकाबले में इशान किशन (Ishan Kishan) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयोन मोर्गन के मुताबिक वो इशान किशन के इस प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। क्योंकि आईपीएल (IPL) में इन बल्लेबाजों को काफी एक्सपोजर मिलता है और इसी वजह ये खिलाड़ी ऐसा करने में सक्षम हैं।
इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान अपना डेब्यू किया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इशान ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 56 रन बनाए और डेब्यू टी20 में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इशान किशन ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज के सामने संघर्ष नहीं किया और जैसा आईपीएल में खेलते हैं, वैसा ही खेल दिखाया।
ये भी पढ़ें: "देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ को भारत की वनडे टीम में नहीं मिलेगी जगह"
इशान किशन को लेकर इयोन मोर्गन का बयान
मैच के बाद इयोन मोर्गन ने बताया कि उनकी टीम को पता था कि इशान किशन कितने खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,
टॉप ऑर्डर में इशान किशन की धुआंधार बल्लेबाजी से मैं हैरान नहीं हूं। मैंने आईपीएल में उनके खिलाफ खेला है और वो इसी एप्रोच से खेलते हैं। हमें पता था कि वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इयोन मोर्गन के मुताबिक आईपीएल में जिस तरह का एक्सपोजर भारतीय खिलाड़ियों को मिलता है। उसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से डेब्यू मुकाबले में इशान ने बेहतरीन खेल दिखाया है। आईपीएल में जितना एक्सपोजर मिलता है और उनका जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए ये कोई हैरानी वाली बात नहीं है। आईपीएल की वजह से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट का गैप कम हो गया है। वो पहले भारतीय प्लेयर नहीं हैं जिन्होंने आईपीएल से आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: डैरेन ब्रावो की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने लगातार तीसरे वनडे में हासिल की जीत, सीरीज 3-0 से अपने नाम की