Eoin Morgan Denied Becoming England Coach : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम का अगला हेड कोच बनने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो इंग्लैंड टीम को कोच बनेंगे या नहीं। इयोन मोर्गन से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी इंग्लैंड का कोच बनने के लिए उनके पास उतना वक्त नहीं है।
दरअसल इंग्लैंड का प्रदर्शन हाल ही में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अच्छा नहीं रहा है। मैथ्यू मॉट की कोचिंग में टीम टी20 वर्ल्ड कप का अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई थी। इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड ने काफी शर्मनाक खेल दिखाया था। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि मैथ्यू मॉट को कोच पद से हटाया जा सकता है और इयोन मोर्गन उनकी जगह ले सकते हैं।
अभी मेरे पास कोचिंग के लिए वक्त नहीं है - इयोन मोर्गन
हालांकि जब इयोन मोर्गन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
ये मेरे लिए वास्तव में एक खबर है। जब एक कोच के ऊपर सवाल उठता है तो निश्चित तौर पर वो अच्छी चीज नहीं होती है। उनके भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन समय ही बताएगा कि क्या होने वाला है। पिछले कुछ महीने से कोचिंग को लेकर मुझसे काफी सारे सवाल किए गए। मेरा सीधा सा जवाब यह है कि अभी मेरे लिए उपयुक्त समय नहीं है। मैं कोचिंग करना चाहता हूं लेकिन मेरी फैमिली अभी यंग है और मैं कमेंट्री करने के साथ घर पर काफी सारा वक्त मैच देखते हुए बिताता हूं। इस वक्त मैं जो कर रहा हूं, वो मुझे काफी पसंद आ रहा है।
जोस बटलर की कप्तानी पर भी उठ रहे हैं सवाल
आपको बता दें कि हाल ही में कप्तान जोस बटलर को लेकर भी खबर आई थी कि उनकी भी कप्तानी जा सकती है। टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने जोस बटलर के लिए जो फीडबैक दिया था, वो पॉजिटिव नहीं रहा था। माना जा रहा है कि जोस बटलर खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कप्तानी में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।