इयोन मॉर्गन के लिए केकेआर के लिए आईपीएल में पहले ही मैच में कप्तानी अच्छी नहीं रही। मुंबई इंडियंस ने केकेआर को चारों खाने चित कर दिया। इयोन मॉर्गन के लिए पहला मैच कप्तानी के लिए थोड़ा मुश्किल रहा होगी। दिनेश कार्तिक ने मैच से कुछ घंटों पहले कप्तानी छोड़ी और इयोन मॉर्गन ने कमान हाथ में लेकर कुछ समझा भी नहीं होगा तब तक रोहित शर्मा के साथ टॉस का समय हो गया होगा। इयोन मॉर्गन ने मुंबई इंडियंस से मैच हारने के बाद प्रतिक्रिया दी है।
इयोन मॉर्गन ने मैच के बाद कहा कि वास्तव में हम दौड़ में कहीं नहीं थे। पांच विकेट गिरने के बाद स्कोर तो हमने बनाया लेकिन मुंबई इंडियंस इस तरह खेलती है, तो उन्हें रोकना मुश्किल है। टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबला किया लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। नम्बर 4, 5 और 6 में हमारे पास काफी अनुभव है। हम स्थिति के अनुसार ढलने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
इयोन मॉर्गन ने बल्ले से की थी कोशिश
केकेआर के पांच विकेट काफी जल्दी गिरने के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने टिकने की कोशिश की और उन्हें सफलता भी मिली लेकिन टीम को अंत में तेज रनों की दरकार थी। मॉर्गन 29 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाने में कामयाब रहे। उनको उस समय क्रीज पर टिकना जरूरी था लेकिन रन बोर्ड पर कम रह गए। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी काफी कसी हुई थी।
इयोन मॉर्गन के लिए आगामी मैचों में भी टीम की कमान सँभालते हुए बेहतर प्रदर्शन करना आसान नहीं रहने वाला है। खिलाड़ियों को पूरी तरह समझना और रणनीति का मैदान पर निष्पादन करना आदि चुनौतियाँ इयोन मॉर्गन के लिए निश्चित रूप से रहेगी। देखना होगा कि आने वाले समय में वह कैसी कप्तानी करते हैं। कप्तान के रूप में पहला मैच तो उनके लिए बेहतर नहीं गया।