इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो आर्चर की इंजरी से काफी दुखी हैं, क्योंकि इसी वजह से वो कई महीने से मैदान से दूर हैं। मोर्गन के मुताबिक आर्चर ने इंग्लिश समर मिस कर दिया है जो उनके लिए काफी दुख की बात है।
जोफ्रा आर्चर ने 2021 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्हें इस समर सीजन में होने वाले एशेज सीरीज में खेलने की उम्मीद थी लेकिन आईपीएल में इंजरी का शिकार होने के बाद वो एक बार फिर बाहर हो गए। नई चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे इंग्लिश समर सीजन से बाहर हो गए हैं।
इयोन मोर्गन ने बताया कि उनकी जोफ्रा आर्चर से बात हुई थी और उनको लेकर उन्हें काफी बुरा लग रहा है। मोर्गन ने कहा "मैंने आर्चर से बात की है। मैं काफी लकी रहा कि अपने करियर के दौरान कई सारे प्लेयर्स को जानने का मौका मिला और उनमें से कई मेरे अच्छे दोस्त भी बने। इसलिए एक दोस्त के तौर पर मैंने आर्चर को मैसेज किया। मैंने उनका हौंसला बढ़ाया और उनको अपना सपोर्ट देने की बात कही।"
जोफ्रा आर्चर बहुत ही अहम सीजन मिस कर देंगे - इयोन मोर्गन
मोर्गन ने आगे कहा "मैं आर्चर के लिए काफी दुखी हूं। इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता था। वो 18 महीने तक गेम से दूर रहे, वापस आए और फिर चोटिल हो गए। इंग्लिश क्रिकेट के बहुत ही अहम समर सीजन में वो नहीं खेल पाएंगे।"
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने 2019 में हुए एशेज सीरीज में अपनी तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, जिसमें स्टीव स्मिथ को रिटायर हर्ट होना पड़ा था। उन्होंने उस सीरीज के चार टेस्ट मैचों में 20.27 की औसत से 22 विकेट लिए थे। इस बार उनकी कमी काफी खलने वाली है।