दिनेश कार्तिक पिछले कुछ सालों से कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल में कप्तानी करते हैं। इस मामले पर अब दिनेश कार्तिक की कप्तानी को लेकर बयान आया है। दिनेश कार्तिक की जगह ओइन मॉर्गन को कप्तान बनाने की मांग उठी है। एस श्रीसंत ने दिनेश कार्तिक की जगह केकेआर में ओइन मॉर्गन जैसे कप्तान की जरूरत बताई है।
अपने ट्विटर हैंडल पर श्रीसंत ने लिखा कि मुझे लगता है कि केकेआर की कप्तानी ओइन मॉर्गन को करनी चाहिए, दिनेश कार्तिक को नहीं, विश्वकप विजेता कप्तान कप इस टीम को कप्तानी करनी चाहिए। उम्मीद है कि कोलकाता नाइटराइडर्स इस मुद्दे को देखेगी कि उन्हें रोहित, धोनी और कोहली की तरह फ्रंट से लीड करने वाला व्यक्ति लीड करे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
दिनेश कार्तिक की टीम को मिली हार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को केकेआर की टीम को शारजाह के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर की टीम को 18 रन से पराजित होना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से मैच अपने नाम करेगी लेकिन मॉर्गन ने कुछ बेहतरीन शॉट खेलते हुए लक्ष्य के करीब जाने का पूरा प्रयास किया था।
दिनेश कार्तिक की टीम के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी उनका प्रदर्शन अब तक बेहतर नहीं रहा है। केकेआर को आगे जाने के लिए बेह्तरे बल्लेबाजी की जरूरत निश्चित रूप से है। देखना होगा आने वाले मैचों में टीम की रणनीति क्या रहती है। हालांकि केकेआर की टीम में क्षमता भी है और उस स्तर के धाकड़ खिलाड़ी भी है। रणनीतियों को मैदान पर लागू करने में यह टीम अब तक सफल नहीं हो पाई है। आने वाले दिनों में फैन्स को अपनी टीम से उम्मीदें जरूर होंगी।
गौतम गंभीर के जाने के बाद आईपीएल में दिनेश कार्तिक को केकेआर टीम का कप्तान बनाया गया था। यह इस टीम के साथ बतौर कप्तान उनका तीसरा साल है।