नीतीश राणा की धुआंधार पारी को लेकर इयोन मोर्गन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में नीतीश राणा (Nitish Rana) की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयोन मोर्गन ने कहा है कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन नीतीश राणा ने बैटिंग को काफी आसान बना दिया।

केकेआर की जीत के बाद इयोन मोर्गन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश राणा की पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

विकेट उतना अच्छा नहीं था जितनी अच्छी बैटिंग नीतीश राणा ने की। हम सब उनके लिए काफी खुश हैं। ये उनकी मैच विनिंग पारी थी। जिस तरीके से उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया वो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई। उन्होंने काफी आक्रामक क्रिकेट खेला और पॉजिटिव तरीका अपनाया। इससे हमारी इनिंग को एक अलग दिशा मिली। इसकी वजह से मिडिल ऑर्डर के प्लेयर्स को खुलकर खेलने का मौका मिला। वहीं राहुल त्रिपाठी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को भी आजादी मिली। दिनेश कार्तिक का भी जबरदस्त योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने हरभजन सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पहले ओवर के बाद गेंदबाजी क्यों नहीं की

नीतीश राणा के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर भी इयोन मोर्गन ने दिया बयान

आईपीएल की शुरुआत से पहले नीतीश राणा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उसके बाद वो टाइम पर रिकवर हो गए और पहले ही मैच में जबरदस्त पारी खेली। इस बारे में इयोन मोर्गन ने कहा,

नीतीश राणा खुश थे कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है और वो क्वांरटीन से बाहर आ गए हैं। इसके बाद वो टीम का भी हिस्सा बने। प्रैक्टिस मुकाबले में भी उन्होंने बैटिंग की थी। वो काफी अच्छे टच में हैं और इसका नजारा हमें आज देखने को मिला।

आपको बता दें कि नीतीश राणा ने केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत की और जबरदस्त अर्धशतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 56 गेंद पर ताबड़तोड़ 80 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने मनीष पांडे पर उठाए सवाल, धीमी बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता