विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। मॉर्गन ढाका डायनामाइट्स की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। रविवार 21 जुलाई को फ्रेंचाइजी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है।
डायनामाइट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओबैद निज़ाम ने क्रिकबज को बताया,"हमने बीपीएल के आगामी संस्करण के लिए मॉर्गन को अपने साथ जोड़ा है। सीमित प्रारूप के क्रिकेट में उनका अनुभव को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला लिया है। हम उनसे पूरे सत्र के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद कर रहे हैं।"
ढाका डायनामाइट्स बीपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है। डायनामाइट्स ने साल 2016 में शाकिब अल हसन की कप्तानी में खिताब जीता था। हालांकि, टीम पिछले दो संस्करणों में, फाइनल में पहुँचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम मॉर्गन को कप्तानी सौंप सकती है। निजाम ने आगे कहा, "हमें कप्तानी के बारे में सोचना होगा क्योंकि आप जानते हैं कि हमारे साथ शाकिब हैं और वह काफी समय से टीम की अगुवाई कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जेसन रॉय को मिली जगह
यह बीपीएल में इयोन मॉर्गन का पहला सीजन होगा। हालांकि, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान मॉर्गन बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट में पूरी तरह से अनजान नहीं हैं। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश में, एकदिवसीय टूर्नामेंट खेला था।
आयरलैंड में जन्मे इयोन मॉर्गन, इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में, 44 साल लंबे इंतजार के बाद विश्व कप का खिताब जितवाया है। बायें हाथ के बल्लेबाज मॉर्गन ने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन किया और 41.22 की औसत से 371 रन बनाये।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।