यूरो टी20 स्लैम को कोविड 19 के कारण किया गया स्थगित

Enter caption
यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट को 2019 में भी स्थगित कर दिया गया था

यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट के पहले सीजन को पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह 2021 में होगा। कोरोनावायरस के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस टूर्नमेंट की शुरुआत 2019 में होने वाली थी, लेकिन वित्तीय दिक्कतों के कारण इसे 2020 तक स्थगित किया गया।

इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स की 6 टीमें हिस्सा लेने वाली थी। इसमें मार्टिन गप्टिल, इयोन मॉर्गन, शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे। हालांकि टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस साल इसे कराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन कोविड 19 के कारण यह मुमकिन नहीं है।

यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं

बुधवार को जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया कि कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल ट्रैवल पर लगे प्रतिबंध, क्वारंटीन और मैचों में फैंस की उपलब्धता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और इसी वजह से इस सीजन को स्थगित किया जा रहा है।

क्रिकेट आयरलैंड के चीफ एक्सिक्यूटिव वॉरेन ने कहा,

"हमने पिछले कुछ हफ्तों से टूर्नामेंट को शुरू करने की योजना बना रहे हैं और अलग-अलग तरीके ढूंढ़ रहे है, जिससे टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सकें। हालांकि हमारे पास अब रास्ता नहीं बचा, खासकर आयरलैंड की सरकार ने किसी भी प्रकार के राहत को 10 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। इसी वजह से स्लैम बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि इस साल यह टूर्नामेंट नहीं कराया जा सकता।"

टी20 वर्ल्ड कप भी किया जा चुका है स्थगित

आपको बता दें कि यूरो टी20 स्लैम कोरोना वायरस के कारण पोस्टपोन किए जाने वाला पहला टूर्नामेंट नहीं है। इससे पहले भी कई सीरीज और प्रमुख टूर्नामेंट को रद्द किया जा सकता है। एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप 2020 और टोक्यो ओलंपिक भी पोस्टपोन किया जा चुका है।

आपको बता दें कि मार्च 2020 के बाद जुलाई 2020 में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

यह भी पढ़ें: श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास