क्रिकेट में 1990 के बाद से काफी बदलाव आया है और इसमें जो भी बदलाव आया है। इससे क्रिकेट में काफी लोकप्रियता भी आई है और उपमहाद्वीप में भी क्रिकेट काफी फेमस हुआ है। 90 के दशक के अंत में काफी खिलाड़ियों ने अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया और काफी समय तक उन्होंने क्रिकेट खेला भी।
हालांकि उनमें से ज़्यादातर खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं , लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी भी खेल रहे हैं। शाहिद अफरीदी, तिलकरत्ने दिलशान, हरभजन सिंह, रंगना हेराथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
नोट: हरभजन सिंह ने भी 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी औऱ अभी भी खेल रहे हैं। हालांकि 2016 के बाद से वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेले हैं।
आइये नज़र डालते हैं, उन 2 खिलाड़ियों पर, जिन्होंने अपने करियर का आगाज 90 के दशक में किया और अभी भी खेल रहे हैं:
#शोएब मलिक
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत अक्टूबर 1999 में वनडे डेब्यू के साथ की थी। इसके बाद 2001 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू और 2006 में टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी तक शोएब मलिक 400 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10, 000 से ज्यादा रन बनाए हैं और मलिक ने 12 शतक भी लगाए हैं।
हालांकि शोएब मलिक ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वो अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा शोएब मलिक विश्वभर में होने वाली अलग-अलग लीग्स में भी खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 3 जबरदस्त पारी जिसने सभी को हैरान किया
#) क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 फॉर्मेट में अपना अलग ही नाम बनाया और उनके जैसा दूसरा बल्लेबाज मिलना काफी मुश्किल है। क्रिस गेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत सितंबर 1999 में किया था। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में क्रिस गेल ने 103 टेस्ट, 301 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने 18 हजार से ज्यादा रन बनाए और 42 शतक भी लगाए हैं।
क्रिस गेल ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था, लेकिन वनडे और टी20 में लगातार वो वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे हैं। क्रिस गेल भी विश्वभर की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।