'नेपाल टीम के लायक भी नहीं..', शोएब मलिक ने बाबर आजम की गजब की बेइज्जती की

India v Pakistan - ICC Men
बाबर आजम की लगातार हो रही आलोचना

Shoaib Malik Slameed Babar Azam: पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद औसत रहा था। टीम ग्रुप स्टेज में अमेरिका और भारत से हारकर बाहर हो गई थी। पाकिस्तान की हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ी बाबर आजम की आलोचना कर रहे हैं। इन आलोचनाओं के बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने बाबर आजम की बुरी तरह से बेइज्जती की है।

बाबर आजम की शोएब मलिक ने की आलोचना

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शोएब मलिक टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर बड़ा हमला बोला।

शोएब ने कहा, ‘हमारा बेस्ट खिलाड़ी कौन है? हमारा बेस्ट खिलाड़ी है बाबर आजम। मैं सिर्फ वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 4-5 टीम की बात कर रहा हूं। क्या बाबर उनमें फिट हो सकते हैं। अगर उनकी प्लेइंग 11 में बाबर को डालना पड़े। ऑस्ट्रेलियन टीम में डालना पड़े, इंग्लैंड या भारतीय टीम में डालना पड़े। खासतौर पर टी20 फॉर्मेट में। जवाब है नहीं। यहां तक कि नेपाल की टीम भी बाबर आजम को अपनी टीम में जगह नहीं देगी।’

बाबर आजम के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप बेहद औसत गया था। बाबर ने 4 मैच में 101.66 के साधारण स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप की तेजी को देखते हुए बाबर आजम का स्ट्राइक काफी कम था। उनके स्ट्राइक रेट को लेकर पूरे टूर्नामेंट में लगातार आलोचना हुई।

बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी पर नजर डाले तो पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में अमेरिका जैसी नई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 120 रन के मामूली से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। पहले दो लगातार मैच में हार के बाद ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से बाहर होने का पत्ता कट चुका था।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now