वीरेंदर सहवाग ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर की तरह बताया, भारतीय खिलाड़ियों से कहा उनके लिए जीतो वर्ल्ड कप

Nitesh
India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप जीता था, ठीक उसी तरह अब प्लेयर्स को विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए। सहवाग के मुताबिक विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर की ही तरह हैं और इसी वजह से उनके लिए ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।

भारतीय टीम ने जब 2011 का वर्ल्ड कप जीता था तो फिर सचिन तेंदुलकर को सभी खिलाड़ियों ने अपने कंधे पर बैठाकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया था। कई प्लेयर्स का ये कहना था कि ये जीत सचिन तेंदुलकर को समर्पित है। तेंदुलकर अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे थे। सहवाग के मुताबिक विराट कोहली के लिए भी उसी तरह से भारतीय खिलाड़ियों को करना चाहिए।

भारतीय खिलाड़ियों को विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए - सहवाग

क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा "हर किसी को विराट कोहली के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए। कोहली जिस तरह के प्लेयर रहे हैं वो काफी अच्छे इंसान भी रहे हैं और हमेशा दूसरे खिलाड़ियों की मदद करते हैं।"

सहवाग ने आगे कहा "विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर की ही तरह हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं, बात करते हैं, गेम को एप्रोच करते हैं वो बिल्कुल तेंदुलकर की तरह हैं। उनका जज्बा और समर्पण काफी जबरदस्त है। वो हमेशा अपना 100 प्रतिशत देते हैं। वो क्रिकेटर्स की मदद करते हैं और हर एक चीज में काफी अच्छे हैं। जब भी विराट कोहली कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलते हैं तो अपना सबकुछ झोंक देते हैं। मुझे पक्का यकीन है कि इस वर्ल्ड कप को लेकर वो काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment