इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ग्रुप स्टेज के मैच कल समाप्त हो गए हैं और सेमीफाइनल के लिए श्रेष्ठ चार टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली है। भारत अंक तालिका में 15 अंको के साथ शीर्ष पर है, जबकि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया 14 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मेजबान इंग्लैंड 12 अंको के साथ है और चौथे पायदान पर न्यूज़ीलैंड 11 अंको के साथ मौजूद है।
मौजूदा क्रिकेट में फैब फोर के नाम से प्रसिद्ध सभी खिलाडी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। अब हम इन चारों बल्लेबाजों के इस विश्व कप में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
#1 जो रूट (9 मैच 500 रन)
इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट ने इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 62.50 की औसत से 500 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक व 3 अर्द्धशतक लगाए हैं।
#2 केन विलियमसन (8 मैच 481 रन)
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस विश्व कप में 8 मैचों की 7 पारी में 96.20 की शानदार औसत से 481 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक व 1 अर्द्धशतक भी अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, उस्मान ख्वाजा सेमीफाइनल से हो सकते हैं बाहर
#3 विराट कोहली (8 मैच 442 रन)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 8 मैच खेले और 63.14 की औसत से 442 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 अर्द्धशतक लगाए हैं। वह शतक नहीं लगा पाये हैं।
#4 स्टीव स्मिथ (9 मैच 294 रन)
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं मगर वह इस विश्व कप में अपेक्षाकृत प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 32.67 की औसत से 294 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्द्धशतक लगाए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।