वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, उस्मान ख्वाजा सेमीफाइनल से हो सकते हैं बाहर

Ankit
उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा

विश्व कप के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। सेमीफाइनल से ठीक पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए हैं और उनका सेमीफाइनल में खेलने पर संदेह हो गया है।

टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस संदर्भ में कहा, "यह उस्मान के लिए सही नहीं दिखता है। उनका कल एक स्कैन होगा और अगर उनकी चोट गम्भीर होगी तो हम उनके विकल्प पर किसी खिलाड़ी को शामिल करेंगे। जब तक आपको निश्चित स्कैन नहीं मिल जाता, तब तक यह जानना मुश्किल है। अगर ईमानदारी से कहूं, यह चोट उनके लिए ठीक नहीं लग रही है। ख्वाजा एक-दो दफे पहले भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान रहे हैं, यह इसी तरह की समस्या लग रही है। ”

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी बड़ी समस्या मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस रही है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान, चोट से जूझते हुए नजर आए थे। उन्होंने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी की और बल्लेबाजी में रन आउट हो गए। वह टीम के उपयोगी ऑल राउंडर हैं। उनका भी रविवार को स्कैन होना है।

आरोन फिंच ने आगे कहा, "मार्कस थोड़े से दर्द में थे। हमें उनकी स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:

अंबाती रायडू को आइसलैंड की नागरिकता का ऑफर, भारतीय टीम में ना चुने जाने को लेकर किया गया ट्वीट

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड से एजबेस्टन में खेलना है। अगर उस्मान ख्वाजा अनफिट रहते हैं तो यह टीम के लिए दूसरा बड़ा झटका होगा। इससे पहले शॉन मार्श चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह पर पीटर हैंड्सकोम्ब को टीम में शामिल किया गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma