वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के स्पिन ऑलराउंडर फैबियन एलन (Fabien Allen) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) से पहले खुद को सेलेक्शन के लिए उपलब्ध बताया है। एलन ने 6 महीने से ज्यादा समय से वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेला है। एलेन ने अपना आखिरी मैच भारत (India Cricket team) के खिलाफ फरवरी में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेला था।
इस साल की शुरुआत में क्रिकेट वेस्टइंडीज के राष्ट्रीय अनुबंध को भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया था। वह निजी कारणों से वेस्टइंडीज के पूरे घरेलू सीजन से बाहर रहे। एलन ने एक बयान में खुलासा किया कि इस साल की शुरुआत में वो अपने पिता को कैंसर के कारण खो चुके थे।
एलन ने क्रिकेट वेस्टइंडीज का पूरे समय साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया और पुष्टि की है कि वो अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कैरेबियाई क्रिकेटर ने कहा, 'मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि पिछले चार महीनों में मेरा समर्थन किया। आप में से कुछ लोग जानते होंगे कि इस साल मैंने अपने पिता को कैंसर के कारण खो दिया और यह मेरे व मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल समय है।'
फैबियन एलन ने आगे कहा, 'मेरे पिता मेरे सबसे बड़े प्रशंसक थे और मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझे पेशेवर क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करते हुए देखा। मैं लगातार उन्हें गर्व महसूस कराना जारी रखूंगा। एक पेशेवर एथलीट होने के नाते आप जल्द ही चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना सीख जाते हैं, लेकिन मेरे लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन बीते। मैं मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने निजी चीजें संभालने की अनुमति दी और मेरे कार्यक्रम के साथ लचीले रहे।'
उन्होंने आगे कहा, 'अपने पिता को खोने के बाद मैंने तुरंत अपना ध्यान आईपीएल पर लगाया। जहां इसने मुझे व्यस्त और केंद्रित रखा, वहीं मुझे पता था कि टूर्नामेंट पूरा होने के बाद मुझे खेल से कुछ समय दूर रहने की जरुरत पड़ेगी।'
एलन अब सीपीएल में जमैका तालावाज का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके जरिये वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।