फाफ डू प्लेसी ने कोरोना महामारी में संघर्ष कर रहे बच्चों के लिए खास पहल की है। फाफ डू प्लेसी ने अपना एक बल्ला और वनडे जर्सी नीलाम करने का फैसला लिया है। फंड जुटाने के उद्देश्य से फाफ डू प्लेसी ने यह फैसला लिया है। फाफ डू प्लेसी ने गुलाबी रंग की वनडे जर्सी और आईएक्सयू बैट को नीलामी के लिए चुना।
फाफ डू प्लेसी ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस महामारी में सभी प्रभावित हुए हैं। मैंने अपना एक बल्ला और टी-शर्ट नीलाम करने का निर्णय लिया है। मैंने हिलसॉंग अफ्रीका फाउन्डेशन लॉन्च किया है, उसके तहत यह नीलामी होगी।
यह भी पढ़ें: आईपीएल का आयोजन यूएई में हो सकता है
फाफ डू प्लेसी की योजना
फाफ डू प्लेसी ने कहा कि इस नीलामी से पांच लाख रैंड जुटाने का लक्ष्य है। इससे लोकल समुदाय में वंचित बच्चों के भोजन की व्यवस्था की जा सकेगी। हर डोनेशन इन बच्चों के लिए लम्बा रास्ता तय करेगा। मैं इन आइटम के लिए बोली लगाना चाहता हूँ। इन शब्दों के साथ डू प्लेसी ने नीलामी का लिंक भी डाला।
गौरतलब है कि कुछ ऐसा ही कोरोना वायरस की शुरुआत में एबी डीविलियर्स ने किया था। डीविलियर्स ने भी अपना बल्ला, ग्लव्स और टी-शर्ट नीलाम की थी। ऑल साउथ अफ्रीका चैलेन्ज के तहत फाफ डू प्लेसी ने भी ऐसा करने का निर्णय लिया। फाफ डू प्लेसी को यह चैलेन्ज भी एबी डी विलियर्स से हे मिला था। एबी डीविलियर्स के साथ विराट कोहली ने भी नीलामी के लिए अपना बल्ला और ग्लव्स नीलामी के लिए रखे थे।
कोरोना महामारी के चलते वर्ल्ड क्रिकेट रुका हुआ है। हालाँकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हुई है। बड़ी टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ी अभी भी घरों में रहकर महामारी खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम से भी कई खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सहयोग राशि दी थी।