Faf du Plessis Innning Won the Match for TSK : मेजर लीग क्रिकेट के 12वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 15 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने धुआंधार पारी खेली। जवाब में एमआई की टीम 7 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। राशिद खान ने निचले क्रम में आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि इसके बावजूद उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (1 विकेट एवं 50 रन) के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाफ डू प्लेसी ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत काफी शानदार रही। फाफ डू प्लेसी और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में ही 85 रन की साझेदारी की। डेवोन कॉनवे ने 28 गेंद पर 3 चौके 1 छक्का लगाते हुए 40 रन बनाए। डू प्लेसी ने 38 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। आरोन हार्डी ने 17 गेंद पर 22 और मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए। राशिद खान ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 1 विकेट लिया।
राशिद खान ने 23 गेंद पर 50 रन की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने सिर्फ 27 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए और 52 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। निकोलस पूरन सिर्फ 1 रन ही बना सके और कप्तान किरोन पोलार्ड 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टिम डेविड भी मात्र 6 रन ही बना पाए। मोनांक पटेल और राशिद खान ने ही टीम के लिए संघर्ष किया और मैच को करीब तक लेकर गए। मोनांक पटेल ने 45 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की धुआंधार पारी खेली। जबकि राशिद खान ने 23 गेंद पर 4 चौका और 5 छक्के लगाते हुए 50 रन जड़ दिए। हालांकि उनके आउट होते ही टीम मैच हार गई। टेक्सास की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए।