Faf Du Plessis Record in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी अपना जलवा बिखेरने का मौका मिलता है। मौजूदा समय में आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के 48वें मुकाबले में खेलते हुए फाफ डू प्लेसी ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, डू प्लेसी अब आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
फाफ डू प्लेसी के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी 2012 से आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं और मौजूदा समय में अपना 13वां सीजन खेल रहे हैं। डू प्लेसी आज आईपीएल में अपना 150वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि एबी डिविलियर्स हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 186 मुकाबले खेले। अब डू प्लेसी आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर डेविड मिलर का नाम दर्ज है। उन्होंने इस इवेंट में अभी तक 140 मुकाबले खेले हैं।
40 वर्षीय डू प्लेसी ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए किया था और IPL 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अपने आईपीएल करियर में डू प्लेसी कुल 4 टीमों के लिए खेल चुके हैं।
अब तक खेले 150* मैचों में फाफ डू प्लेसी ने 35.67 की औसत से 4674 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38 अर्धशतक निकले हैं और 96 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। ये रन डू प्लेसी ने 136 से ऊपर की औसत से बनाए हैं।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दक्षिण अफ्रीका का ये पूर्व खिलाड़ी अभी तक अपने रंग में नजर नहीं आया है। उन्होंने 5 मैचों में 25 से ऊपर की औसत से सिर्फ 103 रन बनाए हैं। दिल्ली के फैंस यही आस लगाए बैठे हैं कि डू प्लेसी जल्द ही अपनी लय को हासिल कर लेंगे।