IPL Auction से पहले RCB के पूर्व कप्तान ने खेली तूफानी पारी, KKR के गेंदबाज की हुई जमकर पिटाई

PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
फाफ डू प्लेसी ने काफी शानदार पारी खेली

Faf du Plessis Brilliant Batting Before IPL Auction : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी वजह से दुनिया भर में जितने भी खिलाड़ी हैं उन्हें जहां भी मौका मिल रहा है वो धुआंधार बल्लेबाजी करके सभी फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी अबुधाबी में खेले जा रहे टी10 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और जबरदस्त धुआंधार पारी खेली है।

Ad

फाफ डू प्लेसी ने 75 रनों की धुआंधार पारी खेली

अबुधाबी टी10 लीग में शुक्रवार को मोरिसविले सैम्प आर्मी और न्यूयार्क स्ट्राइकर्स के बीच चौथा मैच खेला गया। इस मैच में फाफ डू प्लेसी की मोरिसविले सैम्प आर्मी ने 36 रनों से शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम्प आर्मी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर्स में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इस दौरान फाफ डू प्लेसी ने 32 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। जबकि अमेरिकी बल्लेबाज एंड्रीस गौस ने भी 16 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। दिग्गग गेंदबाज सुनील नरेन ने इस दौरान 2 ओवर में 34 रन दे दिए। इस टार्गेट के जवाब में न्युयार्क की टीम 7 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी।

Ad

जॉनसन चार्ल्स ने विस्फोटक पारी खेल टीम को दिलाई जीत

इससे पहले सीजन का चौथा मुकाबला नॉर्दन वारियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच खेला गया। इसमें नॉर्दन वारियर्स की टीम ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स ने निर्धारित 10 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 16 गेंद पर 27 रन बनाए। इस टार्गेट को नॉर्दन वारियर्स की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो ने 9 गेंद पर 18 रन बनाए। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मुकाबला एकतरफा कर दिया। उन्होंने 25 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड भी 10 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications