'जब मैं 3 साल पहले...',IPL में RCB से नाता टूटने पर फाफ डू प्लेसी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया; खास चीज का किया जिक्र

आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Photo Credit_iplt20.com)
आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Photo Credit_iplt20.com)

Faf du Plessis gets emotional after leaving RCB: आईपीएल के 18वें एडिशन में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम में बदलाव देखा जाएगा। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ पिछले 3 साल से कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसिस अब उनकी जर्सी में नहीं दिखेंगे। डू प्लेसिस को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने नहीं खरीदा और वो अब अगले साल होने वाले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

फाफ डू प्लेसिस आरसीबी का साथ छुटने पर इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस टीम के साथ के सफर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने आरसीबी फैमिली के साथ ही इस टीम के वफादार फैंस को भी याद करते हुए शुक्रिया अदा किया है। फाफ डू प्लेसिस ने तो यह तक कह दिया कि उनके आरसीबी के साथ जो रिलेशनशिप बनी है, उसे वो हमेशा याद रखेंगे।

आरसीबी का साथ छुटने पर भावुक हुए फाफ डू प्लेसिस

फाफ डू प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर लिखा,

"आरसीबी के साथ मेरा अध्याय समाप्त होने के साथ ही मैं इस बात पर विचार करना चाहता हूँ कि यह कितना अविश्वसनीय सफर रहा है। जब मैं तीन साल पहले शामिल हुआ था, तो मुझे नहीं पता था कि यह सफर कैसे आगे बढ़ेगा। लेकिन मुझे बेंगलुरु शहर और आरसीबी के अद्भुत लोगों से प्यार हो गया। यह जगह और इसके लोग मेरे व्यक्तित्व का हिस्सा बन गए हैं, और मैं इन यादों और मेरे द्वारा बनाए गए रिलेशन को हमेशा अपने साथ रखूंगा। इन तीन सालों को इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"

आरसीबी के फैंस, टीममेट्स, ओनर सबका किया शुक्रिया अदा

उन्होंने आगे लिखा कि,

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना मेरे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा है। फैंस की ऊर्जा, जुनून और सपोर्ट इसे वास्तव में अनोखा बनाते हैं। हर बार जब मैं उस मैदान पर कदम रखता था, तो माहौल जादुई से कम नहीं होता था।
अलविदा कहते हुए, मैं सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूँ। प्रशंसक, टीम मैट्स, स्टाफ, कोच और ओनर। आपके साथ इस सफर का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। ढेर सारा प्यार।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications