आईपीएल 2024 (IPL) के पहले हाफ के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने सीएसके के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस मुकाबले के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
आईपीएल 2024 के शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान 7 टीमें 4-4 मुकाबले खेलती हुई नजर आएंगी। सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स केवल 3 ही मुकाबलों में शिरकत करेगी। जबकि गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी और उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।
फाफ डू प्लेसी ने सीएसके के साथ मैच को लेकर जताया उत्साह
आईपीएल का पहला ही मैच सीएसके के साथ खेलने को लेकर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एम एस धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये पहला ही मुकाबला काफी जबरदस्त होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले 16 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आरसीबी ने 3 बार फाइनल में जगह बनाई लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा। टीम को सबसे पहले 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी। इसके बाद साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर को फाइनल में पटखनी दी थी। वहीं 2016 के आईपीएल सीजन में आरसीबी को फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मात देकर पहली बार टाइटल अपने नाम किया था। पिछले कुछ सालों से आरसीबी का प्रदर्शन औसत ही रहा है। पिछले साल टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी।