टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में वापसी कर सकते हैं फाफ डू प्लेसी, SA20 के आगाज से पहले दिया बड़ा बयान

Pakistan v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019
Pakistan v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) एक बार फिर साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फाफ डू प्लेसी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रोटियाज टीम में वापसी करना चाहते हैं। डू प्लेसी के मुताबिक वो सबसे पहले साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और उसके बाद वो देखेंगे कि क्या होता है।

फाफ डू प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी बार 2020 में T20I मुकाबला खेला था। उन्होंने साल 2021 से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि, वह दुनियाभर में होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया है। आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं।

SA20 में बेहतर खेल दिखाना पहला टार्गेट है - फाफ डू प्लेसी

SA20 का आगाज दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है और फाफ डू प्लेसी इस लीग में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी निगाहें इस सीरीज में बेहतर करने के अलावा टी20 वर्ल्ड कप पर भी हैं। डू प्लेसी ने कहा,

इंजरी से वापस आकर क्रिकेट खेलना सबसे अहम है। इसके अलावा ये लीग भी हमारे लिए काफी जरूरी है। मैं चाहता हूं कि अच्छी क्रिकेट खेलूं। ये हमारे लिए काफी अच्छा समय है कि हम अभी भी ये गेम खेलते रहें। इसके बाद हम देखेंगे कि क्या होता है।

आपको बता दें कि हाल ही में जब भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा की गई थी तो उस समय भी दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कोच रॉब वाल्टर ने संकेत दिए थे कि डू प्लेसी की वापसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। इसके बाद डू प्लेसी ने खुद बयान दिया था कि वो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now