RCB के कप्तान ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया हाहाकार, 62 रन की पारी में ठोके 5 छक्के 

Neeraj
Photo Credit: Saint Lucia Kings Instagram Snapshots
Photo Credit: Saint Lucia Kings Instagram Snapshots

Saint Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots, 14th Match: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना सेंट किट्स और नेविस से हुआ। इस मुकाबले को फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली सेंट लूसिया ने शानदार तरीके से 5 विकेट से जीता। पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 173/5 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में सेंट लूसिया ने इस टारगेट को महज 17वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

फाफ डू प्लेसी और जॉनसन चार्ल्स के तूफान में उड़ी सेंट किट्स

मुकाबले में फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए सेंट किट्स की शुरुआत अच्छी रही थी। एविन लुईस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सैड्रैक डेसकार्टेस ने इस साझेदारी को तोड़ा। लुईस 15 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद भी फ्लेचर ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 50 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। अल्जारी जोसेफ ने उनका विकेट चटकाया। इसके बाद राइली रुसो ने किंग्स के गेंदबाजों की खबर ली। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया। इन पारियों की बदौलत सेंट किट्स ने पूरे ओवर खेलकर 173/5 का स्कोर खड़ा किया। किंग्स की ओर से अल्जारी जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

जवाबी पारी में सेंट लूसिया के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जॉनसन चार्ल्स और डू प्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप हुई। वनिंदू हसरंगा ने इस जोड़ी को तोड़ा। डू प्लेसी 31 गेंदों में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में 5 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। चार्ल्स आखिरी तक डटे रहे। उन्होंने 42 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के उनके बल्ले से निकले। इनकी पारियों की मदद से सेंट लूसिया ने इस टारगेट को महज 16.3 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सेंट किट्स की ओर से हसरंगा ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now