भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में एक भी मैच ना तो ड्रॉ कर पाया और ना ही जीत पाया। दक्षिण अफ्रीका को लगभग 83 साल बाद लगातार दो टेस्ट मैचों में पारी की हार से सामना करना पड़ा है। प्रोटियाज टीम अपने शीर्ष खिलाड़ियों के संन्यास के बाद से लगातार संघर्ष कर रही है। ऐसे में टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने माना कि अभी उन्हें इस युवा टीम के साथ काफी काम करना है।
डू प्लेसी ने टेस्ट सीरीज हारने के बाद कहा, " यदि आप देखते हैं तो यह एक बहुत युवा टीम है। मैं अभी तक इस टीम के साथ कप्तान के रूप में अपने अनुभव को कैसे बताऊं? मुझे लगता है कि मैं टीम को बदलाव के दौर से गुजरने में मदद कर सकता हूं। इससे पहले ऐसा मामला नहीं था। ग्रीम स्मिथ एक बहुत ही सफल कप्तान थे। उनके जाने के बाद ऐसा था कि क्या होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3-0 से सीरीज जीतने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
डू प्लेसी ने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी के बारे में बात करते हुए कहा कि यह मुश्किल है। हमारे पास टेस्ट टीम में पहले काफी अनुभवी खिलाड़ी थे। वे खिलाड़ी जिन्होंने 30-40 टेस्ट खेले थे और अब आप इस टीम में देखो तो इनमें से ज्यादातर ने 5, 6, 7 या 10 टेस्ट ही खेले हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं टीम को दोबारा से बनाने की कोशिश करूं।
गौरतलब है कि दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका की टीम संघर्ष कर रही है। टीम में स्टेन, डीविलियर्स, अमला, मोर्कल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं और इसकी कमी टीम को काफी खल रही है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं