रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नए दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du plessis) ने कहा है कि मौका मिलने पर मैं आरसीबी की कप्तानी कर सकता हूं। डू प्लेसी ने कहा है कि वो पहले भी लीडरशिप की भूमिका निभा चुके हैं और आरसीबी का भी नेतृत्व कर सकते हैं। उनके मुताबिक वो लीडरशिप की भूमिका निभाते रहेंगे।
विराट कोहली ने 2021 सीजन के बाद ये ऐलान कर दिया था कि वो अब आगे टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। वहीं आरसीबी ने इस सीजन फाफ डू प्लेसी को भी ऑक्शन के दौरान खरीदा। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम ने 5 करोड़ 50 लाख की रकम में हासिल किया। ऑक्शन के बाद आरसीबी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने कहा था कि आरसीबी के पास अब विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डू प्लेसी के रूप में तीन लीडर मौजूद हैं जो टीम के लिए काफी शानदार है।
मैं लीडरशिप की भूमिका निभाता रहूंगा - फाफ डू प्लेसी
अब फाफ डू प्लेसी ने खुद आरसीबी की कप्तानी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने रेव स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा "कप्तानी का ख्याल मेरे दिमाग में भी आया था। मैं एक बल्लेबाज होने के अलावा लीडरशिप की भूमिका भी निभा चुका हूं और मेरे पास अनुभव भी है। मैंने काफी लंबे समय तक लीडरशिप की भूमिका निभाई है। मैं काफी लकी रहा कि कई बेहतरीन कप्तानों के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला। हालांकि अभी तक कप्तानी को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं है। मैं कप्तान रहूं या ना रहूं लेकिन मैं लीडरशिप में अपनी भूमिका निभाता रहूंगा। यहां तक सीएसके में जब धोनी कप्तान थे तब भी मैं उनको अपनी राय देता था। मैं जितना हो सके अपनी राय देने की कोशिश करता था और उन्हें सपोर्ट करता था।"