ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिला है, उन्हीं में से एक हैं विदर्भ के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ फ़ैज़ फ़ज़ल। फ़ज़ल इस वक़्त इंग्लैंड में हैं, जहां वह हेटन लॉयंस क्लब की तरफ़ से प्रीमीयर डीविज़न में खेल रहे हैं। फ़ज़ल ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो शकत भी लगाए हैं। टीम इंडिया में चुने जाने की ख़बर उन्हें उनके पिता से फ़ोन पर पता चली। जिसके बाद फ़ैज़ फ़ज़ल की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, साथ ही साथ वह इस चयन से हैरान भी रह गए। फ़ज़ल ने कहा, "मेरे लिए ये एक बहुत चौंकाने वाली ख़बर है, इससे पहले मैं पिछले दो सालों तक जब भी टीम इंडिया का चयन होता तो अपने नाम को लेकर उत्सुक रहता था, लेकिन हमेशा मेरे हाथ निराशा ही लगी। धीरे-धीरे मैंने टीम इंडिया में चुने जाने के ख़्याल को भी दिल से निकाल दिया था, इसलिए ये सेलेक्शन की ख़बर सचमुच हैरान करने वाली है। कभी कभी जब आप किसी चीज़ के बारे में सोचना छोड़ देते हैं तो वह ख़ुद आपके पास आ जाती है, मेरे साथ भी वही हुआ, लेकिन मैं ख़ुश हूं।" फ़ैज़ फ़ज़ल 2004 में बांग्लादेश में हुए अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन टूर्नामेंट के ठीक पहले उन्हें चोट लग गई थी और उनकी जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया था। फ़ैज़ उस पल को आज भी याद करते हैं, और इत्तेफ़ाक देखिए अब 12 साल बाद शिखर धवन को ही रिप्लेस कर फ़ैज़ फ़ज़ल टीम इंडिया में शामिल होने जा रहे हैं। फ़ैज़ फ़ज़ल ने इस मौक़े को हाथ से ज़ाया न होने की बात कही और कहा कि अब तक धोनी से बहुत कम ही इंटरैक्शन हुआ था, लेकिन अब उनकी टीम का हिस्सा हूं। "ये मरे लिए किसी सपने जैसा है, धोनी के ख़िलाफ़ मैंने कुछ मुक़ाबले ज़रूर खेले हैं, लेकिन उनके साथ ज़्यादा बातचीत करने का मौक़ा कभी नहीं मिला था। लेकिन अब मैं उनकी टीम में हूं ये बेहद शानदार लम्हा होगा। 30 साल की उम्र में आपको देश के लिए खेलने का मौक़ा मिलेगा या नहीं, ये अपने में बड़ा सवाल होता है लेकिन जब मुझे मिला है, तो मैं कोशिश करूंगा एक एक पल का फ़ायदा उठाउं।" : फ़ैज़ फ़ज़ल फ़ैज़ फ़ज़ल आईपीएल 2016 में नीलामी का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह आईपीएल में 2012 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उम्मीद है कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपने प्रदर्शन से चयन को सार्थक साबित करेगा।