Fakhar Zaman cried in dressing room: पाकिस्तान के आक्रामक ओपनर फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें अब टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में चोटिल होने के कारण फखर ओपनिंग करने नहीं उतरे थे, लेकिन चार नंबर पर उन्हें भेजा गया था। लगातार बड़े शॉट लगाने की कोशिश करने के बावजूद वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और आउट हो गए थे। आउट होने के बाद जमान जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो वहां अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे। उन्हें रोता देखकर साथी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी उन्हें चुप कराने पहुंचे थे।
आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया है जो खूब वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें फखर के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद रोने की क्लिप है। आउट होने के बाद वह लंगड़ाते हुए किसी तरह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और फिर वहां जाकर दोनों हाथों से अपने मुंह को छुपाकर रोने लगे थे। इस दौरान शाहीन ने उन्हें चुप करवाया। जब वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए तब यह वीडियो खूब तेजी से वायरल होने लगा है। जमान की जगह इमाम उल हक को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर को ये चोट मैच की दूसरी गेंद पर ही लग गई थी। फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हो गए थे जिसके कारण लगभग दो घंटे तक उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा था। उनका टूर्नामेंट से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें पहले मुकाबले में हार मिल चुकी है। 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फखर के शतक की बदौलत ही पाकिस्तान ने भारत को हराया था और चैंपियन बने थे। 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तानी टीम मुश्किल में है। एक और हार के साथ टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो सकता है। भारत ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीता है और इससे भी पाकिस्तानी टीम की टेंशन बड़ी होगी क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में दिखाई दी है।