ISL vs LAH Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच पिछले करीब 20 दिनों से चल रहा है। जिसके बाद अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले इस टूर्नामेंट का 10वां एडिशन शुरू होने जा रहा है, जिसका पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा।
PSL 2025 के ओपनिंग मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। एक तरफ इस्लामाबाद यूनाईडेट की टीम की कमान शादाब खान के हाथों में है। तो दूसरी तरफ लाहौर कलंदर्स की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream11 टीम के कप्तानी के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान कुछ समय से इंटरनेशनल टीम से बाहर थे। लेकिन उन्होंने हाल ही में वापसी कर ली है। PSL में वो बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे। जिनके पास इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी है। वो एक बल्लेबाज होने के साथ ही बढ़िया स्पिन गेंदबाज भी हैं। ऐसे में उन्हें पहले मैच में ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाकर आपके फायदा हो सकता है।
2. शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट में मौजूदा वक्त में शाहीन शाह अफरीदी सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में लाहौर कलंदर्स की कमान है। वो टीम को इस बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे। शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज हैं वो इस पहले मैच में अपना दबदबा दिखा सकते हैं। उनकी फॉर्म तो हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर खास नहीं रही लेकिन वो इस लीग के पहले मैच में कमाल दिखा सकते हैं।
1. फखर जमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का हिस्सा हैं। फखर एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं जो एक बार टिक जाए तो बड़े रन करते हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज से लाहौर कलंदर्स को इस मैच में काफी उम्मीद होगी। ऐसे में आप उन्हें अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।