भारत के इन दिग्गज क्रिकेटरों ने की 2-2 शादियां, एक ने 28 साल छोटी लड़की को बनाया अपना हमसफर

Sneha
Indian Cricketers Who Married Twice
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल (Photo Credit - Instagram/dk00019)

Indian Cricketers Who Married Twice: भारतीय खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइव की वजह से भी फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। पेशेवर खिलाड़ी होना आसान नहीं है। व्‍यस्‍तता के चलते किसी भी खिलाड़ी के करियर का ज्‍यादातर समय प्रैक्टिस, ट्रेवल करते या फिर मैच खेलते ही गुजरता है। ऐसे में कई बार परिवार की पटरी ट्रैक से उतर जाती है। भारतीय क्रिकेटरों का दूसरी शादी करना कोई बड़ी या नई बात नहीं रही है। एक दो नहीं बल्कि कई भारतीय खिलाड़ी दो शादी कर चुके हैं।

Ad

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन

Ad

1980 के दशक में हैदराबाद के मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट के वंडरबॉय बनकर उभरे थे। दिसंबर 1984 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले अजहर को क्रिकेट ने खूब नाम और शोहरत दी। 1987 में उनका विवाह नौरीन से हुआ जिनसे उनके दो बेटे हुए। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी के इश्‍क में पड़ने के कारण उनके वैवाहिक जीवन में अड़चनें आईं और 1996 में उनका नौरीन से तलाक हो गया। अजहर ने बाद में संगीता से शादी की। करीब 16 साल तक दोनों साथ रहे लेकिन 2010 में अजहर और संगीता का भी तलाक हो गया।

Ad

2. अरुण लाल

अरुण लाल ने साल 2022 में 66 साल की उम्र में अपनी दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी उनसे 28 साल छोटी हैं। उनकी पत्नी का नाम बुलबुल साहा है। बताया गया था कि वह दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। अरुण की पहली पत्नी की बात करें तो उनका नाम रीना है। दोनों का कुछ साल पहले तलाक हो चुका था। इस वजह से अरुण ने दूसरी शादी रचाने की सोची। अरुण ने इस शादी से पहले अपनी एक्स वाइफ से मंजूरी भी ली थी।

3. दिनेश कार्तिक

Ad

दिनेश कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी पहली शादी निकिता वंजारा के साथ 2007 में हुई थी। शादी के 5 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था, इसके पीछे की वजह उनका साथी खिलाड़ी था। जिससे निकिता वंजारा का अफेयर चल रहा था। इसके बाद 2015 में कार्तिक ने स्कैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की थी। ये दोनों कपल अब एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं।

4. जवागल श्रीनाथ

पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की दो शादियां हुई हैं। जवागल श्रीनाथ ने पहली शादी नाकाम होने के बाद जर्नलिस्‍ट माधवी पत्रावली से दूसरा विवाह किया। बता दें, श्रीनाथ ने वर्ष 1999 में ज्‍योत्‍सना के साथ विवाह किया था जो आठ साल चला और 2007 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया।

5. विनोद कांबली

विनोद कांबली ने 1998 में पुणे के एक होटल में बतौर रिसेप्‍शनिस्‍ट काम करने वाली नोएला लुईस के साथ विवाह किया था लेकिन जल्‍द ही तलाक हो गया था। इसके बाद 2010 में कांबली ने फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट के साथ दूसरा विवाह किया। इसके अलावा युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दो बार शादी की। उनकी पहली पत्नी शबनम सिंह हैं, जो युवराज की मां हैं। इसके बाद उन्होंने सतवीर कौर को अपना हमसफर बनाया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications