3 भारतीय खिलाड़ी जो बिजनेस में भी हैं सफल, जानिए नेटवर्थ के मामले में टॉप पर कौन है विराजमान

विराट कोहली कमाई के मामले में कई दिग्गजों से आगे हैं (Photo Credit: X/@Sadmusicst44696, @thesportzplanet)
विराट कोहली कमाई के मामले में कई दिग्गजों से आगे हैं (Photo Credit: X/@Sadmusicst44696, @thesportzplanet)

3 Indian players successful businessmen: भारतीय फैंस का सबसे ज्यादा पंसदीदा खेल क्रिकेट है। अभी हाल ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत हासिल की। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की। इस खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने अच्छी खासी कमाई भी की।

क्रिकेट में फैंस के प्यार के साथ-साथ पैसे कमाने का रास्ता भी है। कई क्रिकेटर कमाई के बलबूते पर सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन चुके हैं। उसी बिजनेस से सालाना करोड़ो की कमाई करते हैं। आइये ऐसे ही 3 भारतीय सितारों के बारे में जानते हैं।

3. महेंद्र सिंह धोनी (1040 करोड़)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ 1040 करोड़ रुपये है। सक्सेसफुल क्रिकेटर के साथ ही धोनी एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। धोनी लाइफस्टाइल ब्रांड सेवन, सुपर स्पोर्ट्स विश्व चैंपियनशिप में माही रेसिंग टीम के फाउंडर भी हैं। इसके अलावा धोनी का रेस्टोरेंट और जिम भी है, जो युवाओं के बीच काफी फेमस है। इस तरह धोनी हर साल काफी ज्यादा कमाई करते हैं।

2. विराट कोहली (1046 करोड़)

फैंस के दिल में बसने वाले विराट कोहली क्रिकेट के अलावा बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक विराट की नेटवर्थ 1046 करोड़ रुपये है। विराट कोहली का रेस्टोरेंट भी है, जो अलग-अलग शहर में खुले हुए हैं। इसके साथ ही कोहली फैशन ब्रांड WROGN और ONE8 ब्रांड के को- फाउंडर भी है। इन सभी के अलावा इस भारतीय बल्लेबाज ने रेग कॉफी और फिटनेस सेंटर चिजल में निवेश किया है। क्रिकेट के अलावा विराट कोहली के ये सब सोर्स हैं, जिनसे वह करोड़ों की कमाई करते हैं।

1. सचिन तेंदुलकर (1250 करोड़)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ सबसे ज्यादा है। खबरों की माने तो सचिन की हालिया नेटवर्थ 1250 करोड़ रुपये है। सचिन का अपना बिजनेस है। बता दें कि मुंबई और बेंगलुरु में सचिन्स एंड तेंदुलकर्स के नाम से रेस्टोरेंट है, जिससे वह करोड़ों की कमाई कर लेते हैं। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर जेटसिंथेसिस, स्पिनी, इंडियन सुपर लीग, एस ड्राइव जैसी कंपनियों में निवेश से अच्छा पैसा कमाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications