'खो गए हम यहां...', कहां हैं शिखर धवन? सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट; जमकर हो रहा वायरल

Sneha
Shikhar Dhawan New Post
शिखर धवन (Photo Credit - Instagram/shikhardofficial)

Shikhar Dhawan New Post: क्रिकेटर शिखर धवन पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फ्लॉप प्रदर्शन के चलते शिखर धवन को टीम से बाहर किया गया था, तब से ही वह टीम में वापसी नहीं कर सके। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फिलहाल भारत से बाहर कई घूम रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Ad

शिखर धवन ने शेयर की ये फोटोज

शिखर धवन ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है। 2012 में धवन ने 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी। दोनों की सगाई 2009 में हुई थी। लेकिन पिछले साल इन कपल का तलाक हो गया था। उनके बेटे जोरावर भी उनसे दूर रहते हैं। ऐसे में वह अकसर अकेले ही दिखाई देते हैं। उन्होंने हाल ही में जो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है, उनमें भी वह अकेले ही दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में वो कुछ सोच रहे हैं तो दूसरी फोटो में काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'खो गए हम यहां... वाइब्स और दृश्य पसंद आया!'

Ad

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट की 58 पारियों में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं। वनडे करियर में धवन ने 44.11 की औसत, और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6,793 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 में उन्होंने 27.92 की औसत, और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 24 शतक लगाए हैं।

शिखर धवन भले ही टीम इंडिया के लिए ना खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल का वह लगातार हिस्सा बन रहे हैं। इस बार भी पंजाब टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था, लेकिन चोट के चलते धवन ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। हालांकि उम्मीद है कि अगले सीजन में वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications