IPL 2023 - इसी वजह से भारतीय टीम से बाहर किया गया था, शिखर धवन के गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

शिखर धवन को ट्विटर पर किया गया ट्रोल
शिखर धवन को ट्विटर पर किया गया ट्रोल

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में एक भी रन नहीं बना पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। जब पंजाब किंग्स टीम को धवन की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और आखिर में टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।

214 रनों के लक्ष्य का पीछे करने जब पंजाब की टीम उतरी तो शुरुआत में ही कप्तान शिखर धवन के रूप में उन्हें बड़ा झटका लग गया। इशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में धवन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस विकेट की वजह से पंजाब किंग्स टीम के ऊपर काफी असर पड़ा।

शिखर धवन को ट्विटर पर जमकर किया गया ट्रोल

शिखर धवन के इस फ्लॉप परफॉर्मेंस के लिए उनकी काफी आलोचना हुई और ट्विटर पर फैंस ने जमकर उन्हें लताड़ लगाई। आइए जानते हैं किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

शिखर धवन को वास्तव में इसी वजह से भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया था।
आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक का शिकार होने वाले ओपनर ये हैं।
मैच जीतने की उम्मीद खत्म होने के बाद शिखर धवन ने प्रीति जिंटा से ये कहा होगा।
शिखर धवन डक पर आउट हो गए, जबकि इतने अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को उनकी सख्त जरूरत थी।
पंजाब किंग्स को चाहिए कि वो शिखर धवन को रिलीज कर दें।
उम्मीद है कोई धवन को अगले साल खरीद लेगा। अगर वो अभी भी टीम में हैं तो मैं पंजाब किंग्स के मुकाबले नहीं देख सकता।
शिखर धवन की कप्तानी काफी खराब रही।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिखर धवन और साथ में सचिन सर का गेस्ट अपीयरेंस।

आपको बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा और अब वो प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now