IPL 2023 - इसी वजह से भारतीय टीम से बाहर किया गया था, शिखर धवन के गोल्डन डक पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

शिखर धवन को ट्विटर पर किया गया ट्रोल
शिखर धवन को ट्विटर पर किया गया ट्रोल

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में एक भी रन नहीं बना पाए और गोल्डन डक पर आउट हो गए। जब पंजाब किंग्स टीम को धवन की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और आखिर में टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।

214 रनों के लक्ष्य का पीछे करने जब पंजाब की टीम उतरी तो शुरुआत में ही कप्तान शिखर धवन के रूप में उन्हें बड़ा झटका लग गया। इशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में धवन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस विकेट की वजह से पंजाब किंग्स टीम के ऊपर काफी असर पड़ा।

शिखर धवन को ट्विटर पर जमकर किया गया ट्रोल

शिखर धवन के इस फ्लॉप परफॉर्मेंस के लिए उनकी काफी आलोचना हुई और ट्विटर पर फैंस ने जमकर उन्हें लताड़ लगाई। आइए जानते हैं किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

शिखर धवन को वास्तव में इसी वजह से भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया था।
This is exactly why he is dropped from the Indian team. @SDhawan25#ShikharDhawan #PBKSvDC
आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक का शिकार होने वाले ओपनर ये हैं।
Most Golden Ducks by Openers in IPL5 - Parthiv Patel4 - Shikhar Dhawan*4 - Gautam Gambhir#PBKSvDC || #ShikharDhawan || #TATAIPL
मैच जीतने की उम्मीद खत्म होने के बाद शिखर धवन ने प्रीति जिंटा से ये कहा होगा।
Shikhar Dhawan to Preity Zinta after loosing hopes to win the game #PBKSvDC #ShikharDhawan #PreityZinta https://t.co/UFhMi5UW5N
शिखर धवन डक पर आउट हो गए, जबकि इतने अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को उनकी सख्त जरूरत थी।
Shikhar Dhawan goes out on a duck. 😕Punjab needed him to stay in such a crucial match. #DCvsPBKS #IPL2023
पंजाब किंग्स को चाहिए कि वो शिखर धवन को रिलीज कर दें।
उम्मीद है कोई धवन को अगले साल खरीद लेगा। अगर वो अभी भी टीम में हैं तो मैं पंजाब किंग्स के मुकाबले नहीं देख सकता।
@Deepanshu5777 Hope someone gets Dhawan next year, can’t watch PBKS matches if he’s still in the team
शिखर धवन की कप्तानी काफी खराब रही।
@dhruvvfam45 Dhawan's captaincy 🤦‍♀️
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिखर धवन और साथ में सचिन सर का गेस्ट अपीयरेंस।
Shikhar Dhawan against Delhi Capitals along with the guest appearance of Sachin Tendulkar Sir.😬 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/ki57lV9O2H

आपको बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा और अब वो प्लेऑफ से बाहर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment