Fan compared Sara Tendulkar with Pakistani actress: सारा तेंदुलकर, सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सिर्फ लोकप्रियता ही नहीं, सुंदरता, फैशन सेंस और पढ़ाई हर मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। सारा तेंदुलकर फिल्मों में काम करेंगी या नहीं, यह तो नहीं पता है लेकिन उन्होंने अभी से ही एक्ट्रेस वाली लोकप्रियता भारत में हासिल कर ली है। क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जिन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है, उनकी लाडली सारा तेंदुलकर सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर चुकी हैं। भारत के साथ-साथ विदेशी फैंस भी सारा तेंदुलकर की सुंदरता के दीवाने हैं।
सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सारा तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग मशहूर क्रिकेटर की पत्नी से भी कई ज्यादा है। सारा तेंदुलकर ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनकी तुलना पाकिस्तानी एक्ट्रेस से की है। आपको दिखाते हैं फैन का वह कमेंट और बताते हैं कि वह एक्ट्रेस कौन हैं, जिससे सारा तेंदुलकर की तुलना की गई है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस से की गई सारा तेंदुलकर की तुलना
गुरुवार शाम सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी ही नहीं, बल्कि अपनी मां के साथ वाली तस्वीर भी शेयर की है। सारा तेंदुलकर ने इस तस्वीर में भारतीय परिधान साड़ी पहनी हुई है। साड़ी में सारा तेंदुलकर बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सारा तेंदुलकर की तारीफ के साथ-साथ फैन अंजलि तेंदुलकर की सुंदरता की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। कोई अंजलि तेंदुलकर को सारा तेंदुलकर की बड़ी बहन बता रहा है, तो कोई सारा तेंदुलकर को अंजलि तेंदुलकर की कार्बन कॉपी बता रहा है।
इसी बीच सारा की पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने सारा तेंदुलकर की तुलना पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से की है। फैन ने तुलना करते हुए पोस्ट पर लिखा कि पाकिस्तान के पास हानिया आमिर है और भारत के पास सारा तेंदुलकर।

बता दें कि सुंदरता के मामले में दोनों ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। यह कहना मुश्किल होगा कि दोनों में से ज्यादा सुंदर कौन है।