भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। वर्तमान समय में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेल रहे हैं। इस मैच के दूसरे दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज का फैन स्टेडियम में एक कार्डबोर्ड लेकर पहुंचा था जिसके ऊपर कुछ ऐसा लिखा था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस वाकये की तस्वीर सोशल पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद जब विराट कोहली क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो एक फैन हाथ में कोहली के नाम का कार्डबोर्ड लिए स्टेडियम में खड़ा था। उस कार्डबोर्ड पर लिखा था, मैं विराट कोहली को अपनी पत्नी से ज्यादा प्यार करता हूं। मजे वाली बात रही कि यह फैन अपनी पत्नी के साथ मैच देखने पहुंचा था जो कि उस दौरान उसके साथ ही थी। कोहली के इस फैन की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
आप भी देखें यह वायरल तस्वीर:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
गौरतबल है कि पहले टेस्ट मैच में फैंस और टीम मैनेजमेंट को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वे पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए। कोहली सिर्फ 12 रन बना पाए और टेस्ट में उनका खराब फॉर्म अभी भी जारी है। वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए मेजबान टीम 177 रनों पर ढेर हो गई थी।
जवाबी पारी में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन को मिला है। कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए थे। रविंद्र जडेजा 66* और अक्षर पटेल 52* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत ने 144 रनों की लीड हासिल कर ली है।