Fans comment on Jasmin Walia post: ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, जैस्मिन को चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-न्यूजीलैंड और भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद फैंस का मानना है कि यह खूबसूरत हसीन स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने के लिए मैदान में नजर आई थी। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान जैस्मिन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह हार्दिक पांड्या के छक्के पर खुश होकर तालियां बजा रही थीं।
इन सब के बाद फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके कारण हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया की पोस्ट पर एक-दूसरे के लिए खूब कमेंट देखने को मिलते हैं। जैस्मिन की हालिया पोस्ट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। एक फैन ने हार्दिक पांड्या का जिक्र कर जैस्मिन से खास बात कही है। इस पोस्ट पर हार्दिक ने भी रिएक्ट किया है।
फैन ने जैस्मिन वालियाा से कही खास बात
शुक्रवार शाम को, जैस्मिन वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह भारतीय परिधान सूट में नजर आ रही हैं। जैस्मिन इस ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। फैंस जैस्मिन वालिया की पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और हार्दिक को लेकर भी कमेंट देखने को मिले।
एक फैन ने जैस्मिन वालिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "फाइनल मैच में जरूर आना, हार्दिक भाई कोई कसर नहीं छोड़ेंगे मैच जिताने में जब सामने से जैस्मिन भाभी चीयर करेंगी!" (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)।

हार्दिक पांड्या ने जैस्मिन वालिया की पोस्ट पर किया रिएक्ट
जैस्मिन वालिया की पोस्ट पर खास बात यह है कि हार्दिक पांड्या ने इस पोस्ट को लाइक किया है। जैस्मिन वालिया और हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें उस वक्त से आ रही हैं, जब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर दोनों सुर्खियों में आ गए हैं।
