Fan Taunt Jasmin Walia : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। नताशा से अलग होने के बाद और नताशा के साथ रहते हुए भी उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। विश्व कप 2024 के बाद से हार्दिक पांड्या का नाम किसी न किसी के साथ जुड़ ही रहा है। बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे के साथ हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें आई थीं। फिर ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया के साथ उनका नाम जुड़ा। विश्व कप 2024 के बाद से अब तक हार्दिक पांड्या और ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया के अफेयर की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी जैसमिन वालिया स्टेडियम में नजर आई थीं।
जैसमिन वालिया और हार्दिक पांड्या दोनों की ही पोस्ट पर एक-दूसरे से जुड़े कमेंट जरूर देखने को मिलते हैं। जैसमिन वालिया की हालिया पोस्ट पर हार्दिक पांड्या से जुड़ा एक खास कमेंट देखने को मिला। फैन ने जैसमिन वालिया पर तंज कसते हुए एक बात कही है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
जैसमिन वालिया को सोशल मीडिया पर देख फैन ने कसा तंज
सोमवार शाम जैसमिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह बेहद हॉट नजर आ रही हैं। जैसमिन वालिया के फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं जैसमिन वालिया ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कैप्शन मेरी चीज नहीं है।" हार्दिक पांड्या से जुड़े कमेंट भी इस पोस्ट पर बखूबी देखने को मिले। एक फैन ने ब्रिटिश सिंगर पर तंज कसते हुए लिखा, "हार्दिक पांड्या ने आपको भी फेमस कर दिया।" वहीं दूसरे फैन ने जैसमिन वालिया से सवाल पूछते हुए लिखा, "हार्दिक पांड्या की वाइफ बनोगी क्या?"

कौन हैं जैसमिन वालिया?
जैसमिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती हैं। 2014 में, जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर म्यूजिक किया था। 2017 में "बॉम डिग्गी" में नजर आई थीं,इसके बाद उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए "बॉम डिग्गी डिग्गी" को रीमेक किया था।